बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड की नौ पंचायतों में बुधवार को विकास शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। मालती, जाना, जियर, नोआवां, कोनंद, सारे, कैला, नेरुत और अमावां में लगे शिविरों में राशन कार्ड, पेंशन, प्रमाणपत्र, आवास और किसान सहायता जैसी योजनाओं का लाभ मिला। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि सरकार समाज के वंचित वर्गों तक सीधे लाभ पहुँचाना चाहती है। शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही समाधान किया गया। पुराने लंबित मामलों का भी निपटारा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...