सासाराम, मई 7 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दो पंचायतों में विकास शिविर आयोजित किये गये। जिसमें पांच दर्जन से अधिक आवेदन मिले। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने बताया कि महादलित टोलो में विकास शिविर आयोजित कर सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना से वंचित से आवेदन लिए जा रहे हैं। बताया शिवोबहार पंचायत की धवई तथा बलिहार पंचायत की चवरिया में विकास शिविर में आवेदन लिये गए। शिविर प्रभारी के रूप में जीविका प्रबंधक कुमार गौरव तथा पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार सिंह थे। बताया शिविर में धवई में वास भूमि के लिए 38, पेंशन के एक, उज्ज्वला योजना के चार, नली-गली के चार, आवास योजना के नौ तथा टोला सम्पर्क पथ के लिए एक कुल 57 आवेदन मिले। वहीं चवरिया में 32 आवेदन मिले। जिसमे...