सीवान, मई 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 19 प्रखंडों के 106 महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को इस दौरान लाभान्वित किया गया। वहीं, विकास शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागों के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। वहीं, विकास शिविर से पूर्व प्री कैंप शिविर का आयोजन किया गया था। प्री कैंप शिविर में प्राप्त आवेदनों के मद्देनजर विकास शिविर में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं, विकास शिविर में राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन व अन्य सन्नि...