गोपालगंज, अप्रैल 30 -- निरीक्षण के दौरान डीएओ ललन कुमार सुमन ने दिए निर्देश 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर होगी विभागीय कार्यवाही फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में आयोजित विकास शिविर के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से बीडीओ पूजा कुमारी ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ ने बताया कि बुधवार को प्रखंड की छह पंचायतों फुलवरिया, बथुआ बाजार, चमारी पट्टी, मांझा गोसाई, गिदहां और पैकौली बदो में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों का औचक निरीक्षण जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, विकास मित्र वीरेंद्र राम, नागेंद्र कुमार एवं कार्यपालक सहायक योगेंद्र कुमार संबंधित पंचायतों के शिविरों में अनुपस्थित पाए गए। डीएओ ने...