पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन की ओर से रविंद्र भवन में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत वीआईपी रोड से हुई, जहां मुख्य अतिथियों का पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा तैयार की गई आकर्षक रंगोलियां राहगीरों का विशेष आकर्षण बनीं। इन रंगोलियों में झारखंड की जनजातीय संस्कृति, प्रतीक, परंपराएं और राज्य की विशिष्ट पहचान का सुंदर एवं जीवंत चित्रण किया गया। सांसद तथा उपायुक्त ने रंगोलियों का अवलोकन कर बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। सांसद विजय...