खगडि़या, जुलाई 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करें। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार क ो विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मुंगेर कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह ने कही। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। वहीं बैठक के दौरान डीएम नवीन कुमार ने जिले में संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नियमित...