छपरा, नवम्बर 21 -- छपरा। आईपीएस विकास वैभव ने शुक्रवार को हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेता व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाकर और प्रतीक चिन्ह सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि विकास वैभव पिछले पांच वर्षों से 'लेट्स इंस्पायर बिहार' अभियान के माध्यम से समाज उत्थान के कार्यों में उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि विकास वैभव हर दायित्व को निष्ठा से निभाते हैं और उसे केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मीय साधना मानते हैं। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सुमंत बाबा, पूर्व मुखिया हरी सहनी, मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह, बिरजू पासवान, प्रमोद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...