मुरादाबाद, अगस्त 12 -- विकास विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर के मुख्य मार्ग से तिरंगा रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की। क्षेत्र पंचायत प्रमुख संजना सैनी,खण्ड विकास अधिकारी उमाकांत मुदगल की मौजूदगी में कर्मचारियों,अधिकारियों के सहयोग से मंलवार को विकासखंड कार्यालय से तहसील मुख्यालय होते हुए कमालपुरी खालसा चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली गई । जिसमें विकास खंड के प्रधान संघ अध्यक्ष वीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी,पंचायत सहायक,रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं भी प्रतिभाग किया गया। तिरंगा रैली को क्षेत्र पंचायत प्रमुख संजना सैनी ,खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुदगल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह, सहायक,सहायक विकास अधिकारी नेम सिंह ने रवाना किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...