देवघर, जून 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग (भारत सरकार) के सचिव शैलेश कुमार सिंह के देवघर जिले में आगमन पर रविवार को देवघर परिसदन में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही देवघर परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग (भारत सरकार) के सचिव शैलेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जेएसएलपीएस द्वारा जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उन्होंने विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं को चिह्नित कर उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, डीआरडीए निदेशक नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सि...