छपरा, जनवरी 28 -- अल्पसंख्यक विकास रथ के सारण पहुंचने पर किया गया स्वागत छपरा, एक संवाददाता l सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए अनगिनत काम किया है। इस समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके बावजूद भी अल्पसंख्यक समुदाय का पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है l बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। वे मंगलवार को सारण में अल्पसंख्यक विकास रथ यात्रा को लेकर पहुंचे थे। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में होते हुए भी अल्पसंख...