संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर ब्लाक क्षेत्र का बटसरा गांव विकास योजनाओं से अछूता है। गांव में सरकार द्वारा लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। गांव में हर तरफ सफाई के अभाव में नालियां पूरी तरह से जाम है और गन्दगी से भरी पड़ी है। नाली जाम होने के कारण जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कहीं-कहीं नाली का पानी उफनाकर सड़क पर ही पानी जमा हो रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। अभी आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। गांव में पाईप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ दी गई है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। बेलहर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटसरा के ग्रामीणों को ज...