संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक क्षेत्र का सौरहा गांव विकास योजनाओं से अछूता है। गांव में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। हर तरफ सफाई के अभाव में नालियां पूरी तरह से जाम हैं। गन्दगी से भरी पड़ी है। नालियों के जाम होने के कारण लोगों को जल निकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहीं-कहीं गंदा पानी उफ नाकर सड़क पर जमा हो रहा है। गंदे पानी के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। गांव में हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पानी के लिए पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके जिम्मेदारों द्वारा गांव में पाईप बिछाने के लिए सड़क तोड़ दी गई है। जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही हैं। इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहा में लोगों को सरकार की जो मूलभूत सुविधाएं मिल...