सीतामढ़ी, जून 17 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास योजनाओं में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, विद्युत, भवन निर्माण, बुडको, ब्रेडा, पर्यटन, ई-किसान भवन और राष्ट्रीय उच्च पथ जैसे तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। - भूमि उपलब्धता को लेकर विशेष निर्देश: डीएम ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही ब...