गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य कल्याण विभाग की ओर से जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करना, क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों की पहचान करना और ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन कराना था। डीसी ने समीक्षा के क्रम में स्पष्ट रूप से कहा कि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें, स्थल भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करें और योजनाओं को जनहित की प्राथमिकता मानते हुए पूर्ण गंभीरता से निष्पादित करें। विशेष रूप से उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं, स...