मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार विधान सभा की प्राक्कलन समिति की टीम ने सोमवार को परिसदन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। समिति के संयोजक सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, खर्च और पारदर्शिता की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, शहरी निकाय, सड़क निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। नगर विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय पर योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके क्रियान्वयन में गति लाई जाए, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके। बैठक में डी...