जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विकास शाखा (मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास आदि) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिला विकास शाखा के अंतर्गत मनरेगा, पीएम आवास, जल छाजन, सांसद एवं विधायक निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं एवं कार्यों, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन, बिरसा सिंचाई योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास एवं अन्य संबंधित विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में लापरवाही नहीं करें, जो भी पैरामीटर हैं उसमें अपेक्षित प्रगति लाएं। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23- 24 एवं 24-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान, फेल्यर पेमेंट, हाउस कंप्लीश...