बोकारो, जुलाई 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड पंचायत गांव में विभिन्न योजनाओं में धीमी गति सहित अनियमितता को लेकर सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी नाथ तिवारी ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। मंगलवार को चास में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अबुआ आवास, पेंशन, आंगनबॉडी में भारी अनियमितता की लगातार शिकायत मिल रही है। ऐसे मामलों पर बीडीओ से पंचायतवार जांच की मांग करेंगे। प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों का काम सरलता से हो इसको लेकर पदाधिकारियों को जमीनी स्तर से काम करने की जरूरत है। लोग पेंशन, राशन, आय, आवासीय सहित विभिन्न कार्यो को लेकर कार्यालय पहुंचते है। लेकिन यहां से लोगों को बगैर कार्य वापस लौटने को विवश होना पड़ता है। कई बुजुर्ग महिला करीब डेढ़ साल से पेंशन की राशि नही मिलने को लेकर लगातार आवेदन देती आ रही है। श्री तिवारी ने कहा कि म...