पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2025 में केन्द्र एवं राज्य की एनडीए सरकार द्वारा पूर्णिया के लिए स्वीकृत महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर विधायक विजय खेमका ने जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधायक ने कई प्रमुख योजनाओं के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जाहिर की । विधायक ने बताया कि सरकार की स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत पूर्णिया रंगभूमि मैदान के बगल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बरसौनी में राजकीय बस टर्मिनल, पॉलिटेक्निक चौक के पास प्लेनेटोरियम एवं संग्रहालय भवन, जिला स्कूल मैदान, डीएसए ग्राउंड का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं 2025 में प्रारंभ होनी थीं, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विधायक ने जिला पदाधिकारी से इन सभी योजनाओं को शीघ्र चालू कराने...