हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बागजाला गौलापार के किसानों ने हीरानगर स्थित डीएफओ कार्यालय में सोमवार को धरना देकर पेयजल और अन्य विकास योजनाओं पर लगी रोक हटाने की मांग की। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में दिए धरने में कहा गया कि वन विभाग के नोटिस के कारण ग्रामीणों को पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे व बागजाला किसान महासभा की अध्यक्ष उर्मिला रैक्वाल ने कहा कि, बागजाला के निवासी पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में जीने को मजबूर कर दिए गए हैं। उन्होंने वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को दिए गए नोटिस वापस लेने, भूमि के मालिकाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, जल जीवन मिशन योजना का काम शुरू करने, पेयजल की आपूर्ति की व्...