औरंगाबाद, जनवरी 3 -- औरंगाबाद कलेक्टर के सभा कक्ष में शनिवार को तकनीकी विभाग, नीति आयोग, विशेष आकांक्षी जिला और डीएमएफटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं एलएईओ के कार्यपालक अभियंता को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आकांक्षी जिला कार्यक्रम और डीएमएफटी योजना के तहत अधूरी योजनाओं को निश्चित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता को सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर चापाकल लगाने के लिए निर्देशित किया गया। सड़कों की नियमानुसार मरम्मत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। बीएमएसआईसीएल अंतर्गत...