देवघर, जुलाई 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ देवघर देवानंद राम की अध्यक्षता में विकास योजना से संबंधित समीक्षा बैठक संबंधित कर्मियों के साथ की गई। इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिवों के साथ मनरेगा तथा आवास योजना को लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस संबंध में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि बागवानी व बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जो कार्य किए जाने हैं, उसे शीघ्रता से करें। इसके साथ ही पौधरोपण का कार्य हर हाल में पूरा करें और लंबित आवास को पूर्ण करें एवं जिओ ट्रैकिंग पेंडेंसी को खत्म करें। साथ ही मनरेगा योजना में पूर्णता के लिए ससमय निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा कि माह जुलाई तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो आवास ...