जहानाबाद, अगस्त 12 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लंबित आवास निर्माण जल्द पूर्ण करने का निर्देश ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीडीसी डॉ. प्रीति ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान इत्यादि के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सेल्फ सर्वे का कोरबोरेशन कार्य की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अवगत कराया कि इस कार्य की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। निर्देश दिया गया कि लंबित...