रुद्रपुर, फरवरी 26 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बुधवार को अपने कार्यालय में लोक निर्माण, सिंचाई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बेहड़ ने अधिकारियों को विकास योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीनदयाल चौक से आदित्य चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। पंतनगर की आंतरिक सड़कें मुख्य अभियंता स्तर पर लंबित हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्ट पाहा नहर के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 40 से 50 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। देवरिया नहर का चार करोड़ का प्रस्ताव नाबार्ड के अंतर्गत शासन को भेजा जा चुका है। बेहड़ ने सिंचाई अधिकारियों को लेफ्ट पाहा नहर पंतपुरा-दोपहरिया तक पक्की नहर कराने, कि...