रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और पूर्व सांसद बलराज पासी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज से बैकुंठपुर तक सात किमी की एकता यात्रा निकाली गई। इसमें छात्रों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। यात्रा में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया गया। शनिवार शाम आयोजित जनसभा में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने आरोप लगाया कि विपक्ष क्षेत्र की करीब 180 करोड़ की विकास योजनाओं और उद्योगों को रोकने का षड्यंत्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म और सिडकुल क्षेत्र में नए उद्योग लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। भरोसा दिलाया कि एक्वा पार्क के लिए आवंटित भूमि में प्रभावित परिवारों को बसाया जाएगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बं...