अररिया, दिसम्बर 1 -- अररिया, संवाददाता सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होंने सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में जहां जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे। वहीं अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। बताया गया कि बैठक के दौरान डीएम ने सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी और एलपीए से संबंधित मामलों की समीक्षा के साथ-साथ उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी वादों में पारित आदेशों के अनुपालन को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, आपूर्ति, मद्य न...