दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी योजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाएं जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, इसलिए इनकी प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने जामा प्रखंड में मंईयां सिलाई केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। वहीं मसलिया व शिकारीपाड़ा प्रखंडों में लेमन ग्रास यूनिट लगाने के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर त्वरित कार्रवा...