गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह। डीआरडीए निदेशक रंथु महतो ने शनिवार को सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक कर मनरेगा से संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप, डोभा निर्माण, तालाब, वनरोपण, पर्यावरण संरक्षण आदि बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सिंचाई कूप निर्माण में शामिल सभी लाभुकों को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि भुगतान प्रक्रिया में कोई विलंब होगा, तो संबंधित अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य है कि स्थानीय ग्रामीणों को ज्यादा रोजगार के अवसर और आजीविका के साधन उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अधूरे कार्यों को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दि...