गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर डीआरडीए सभागार कक्ष में निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने सभी प्रखंड समन्वयक के साथ मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने अबुआ आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, पीएम आवास योजना, पीएम जनमन योजना आदि विभिन्न बिंदुओं की बारी-बारी समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में निदेशक डीआरडीए ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयक को सख्त निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता से करें, ताकि विकास कार्य बाधित न हो। समीक्षा के क्रम में निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने कहा कि मनरेगा योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों के...