मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बेगूसराय के समाहरणालय सभागार में जिले में संचालित विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में ही आयुक्त ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि, कार्यों को पारदर्शिता, समावेशिता और यूनिडाइरेक्शन मोड में पूर्ण करें ताकि सभी योजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित हो सके। आयुक्त ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए डीआरसीसी मैनेजर के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। वहीं, ऑनलाइन म्यूटेशन, हर घर नल जल योजना और बसेरा अभियान में प्रगति की सराहना की, लेकिन बखरी और बलिया में बसेरा आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर जांच का निर्देश दिया। जबकि, डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, छात्रावास...