कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में चल रही विकास एवं प्रशासनिक योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के लिए शनिवार को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी जुड़े रहे। बिजली बिल संग्रह के लिए विशेष शिविर के निर्देश जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में बकाया राजस्व की वसूली, विशेषकर बिजली बिलों की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें। इसके लिए विशेष शिविर आयोजित करने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली सरकारी योजनाओं की गति से सीधा जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की ...