हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग। वरीय संवाददाता गुरुवार को उमेश प्रसाद मेहता अध्यक्ष जिला परिषद, हजारीबाग की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-सचिव जिला परिषद इश्तियाक अहमद हजारीबाग, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, माननीय जिला परिषद सदस्यगण, प्रमुखगण एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने भाग लिया। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं कोडरमा सांसद के प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, सदस्य के रूप में भाग लिए। उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचारोपरान्त निर्णय लिया गया। बैठक में संबंधित सभी विभागों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जेडपीडीपी के लिए सदस्यों से प्राप्त अनुशंसित योजनाओं का अनुमोदन लिया गया। समीक्षा के क्रम ने आय श्रोत में वृद्धि के लिए कार्मल चौक...