भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा और प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों संग कोर कमेटी की बैठक ली। जिला समन्वय समिति की बैठक में शासन स्तर से संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभानिव्त कराने को निर्देशित किए। चेताए कि विकास योजनाओं की प्रति में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। शासन से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए बेहतर क्रियान्वयन कराने को निर्देशित किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की समस्त विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए है। इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समस्त वभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए...