पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को सदर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विगत दो सप्ताह पूर्व दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने कार्यालय में पंजियों के संधारण, निर्गत स्टॉक रजिस्टर, अभिलेखों के अद्यतन, कार्य आवंटन सहित विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जांच की। साथ ही यह भी परखा गया कि दैनिक कार्यों के निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आ रही है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सरकार की प्रमुख एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों से योजनाओं के लाभ आमजन तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के अंत...