खगडि़या, अगस्त 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के परबत्ता विस क्षेत्र में विकास योजनाओं का लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह बातें परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बड़ी लगार बांध से इंग्लिश लगार तक जाने वाली सड़क के शिलान्यास करने के दौरान अपने संबोधन में कही। कहा कि यह सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि परबत्ता की जनता के सम्मान और प्रगति की डगर है। वहीं भरसों ग्राम के बनकट्टा से दियारा जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। जबकि अकहा गांव में विधायक मद से बने चबूतरे का उद्घाटन किया गया। वहीं सुमेरी टोला में वर्षों से लंबित मांग पूरी करते हुए कला मंच का उद्घाटन किया गया। तेलिया बथान ग्राम में विधायक मद से निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन तथा सत्संग मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य भी संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि परबत्ता की जनता का विश्वास ...