कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, हिटी 24 घंटे बाद लोग साल 2026 का खैर मकदम करेंगे। बीत रहा साल 2025 हादसे, पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत व विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत तथा राजनीतिक उठा पटक के लिए भी याद किया जाएगा। साल 2025 में 283 योजनाओं पर काम शुरू किया गया। अधिकांश योजनाओं पर काम तो शुरू हुआ लेकिन काम की गति धीमी गति होने के कारण वर्ष समाप्ति के बाद भी पूरा नहीं हो पाया। शहर के गोशाला आरओबी का काम मार्च 2025 तक पूरा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया था। आरओबी का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि जुलाई 2025 से काम में कुछ तेजी आई है लेकिन आरओबी होकर परिचालन शुरू होने में अब भी देर है। यही स्थिति मनिहारी-अमदाबाद टू लेन सड़क निर्माण की भी है। भूमि अधिग्रहण व अधिग्रहित जमीन के एवज में कुछ स्थानों पर भू स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने के कार...