नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व सरकारी अधिकारी विकास यादव से जुड़े चर्चित फिरौती व अपहरण मामले में सह-आरोपी जलालुद्दीन उर्फ समीर को जमानत दे दी है। विकास यादव अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में आरोपी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ प्रताप सिंह ललेर की अदालत ने आदेश में कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के तीन सप्ताह के भीतर ही शिकायतकर्ता राजकुमार वालिया और आरोपी जलालुद्दीन के एक साथ थाईलैंड यात्रा पर गए थे, जिससे शिकायत की विश्वसनीयता प्रथम दृष्टया संदेह उत्पन्न होता है। मामला दिसंबर 2023 में दर्ज हुआ था। जिसमें वालिया ने आरोप लगाया था कि 17 दिसंबर को विकास यादव और अब्दुल्ला खान ने उन्हें अगवा कर मारपीट की, नशीला इंजेक्शन दिया और नकद, गहनों ...