मोतिहारी, सितम्बर 2 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता। गांधी प्रेक्षा गृह राजा बाजार मोतिहारी में आयोजित दो दिवसीय सम्मान समारोह सह कृषि ,पशुधन व मात्स्यिकी विकास मेले में नर्सरियों की धूम है। जिला उद्यान विभाग के तहत दर्जन भर नर्सरियों के स्टॉल लगे हैं। नींबू,अमरूद,आम,लीची सहित अन्य प्रजाति के पौधों की खरीदारी खूब हुई। कड़ी धूप में भी स्टॉल पर किसानों की भीड़ लगी रही। आकर्षण का केंद्र बने हैं कनक चंपा व हरसिंगार के पौधे: वन विभाग के स्टॉल पर कोई भी पौधा 10 रुपए में बिक रहा था। इस स्टॉल पर कनक चंपा व हरसिंगार के पौधे आकर्षण का केंद्र बने थे। इसके अलावा बोतल ब्रस, महोगनी, नीम,अर्जुन, कचनार आदि के पौधे थे। रेंजर शिवशंकर प्रसाद के अनुसार दस रुपए प्रति पौधे की दर से किसान ले सकते हैं। ललचा रही थी बांस की कोपल के आचार : मुजफ्फरपुर की राजकुमार...