रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। संत अन्ना मूल मठ में मंगलवार को दो दिनी विकास मेला शुरू हुआ। यह आयोजन संत अन्ना धर्मसंघ की संस्थापिका माता मेरी बेर्नादेत्त और उनकी तीन सहयोगियों की हड़गड़ी की 30वीं वर्षगांठ पर हो रहा है। इसमें न्यू जलपाईगुड़ी, गुमला, रांची और मध्य प्रदेश संत अन्ना प्रोविंस के समाज सेवा केंद्र की महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं द्वारा निर्मित देशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें स्वदेशी व्यंजनों को विद्यार्थियों ने खूब पसंद किया। मौके पर मुख्य अतिथि संत अन्ना धर्मसंघ की सुपीरियर जेनरल सिस्टर लिली ग्रेस तोपनो और प्रोविंशियल सिस्टर सुजाता कुजूर थीं। फादर रोशन टोप्पो ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का साधन मिलता है। मेले में में रांची कैथोलिक आर्च डायसिस के आर्च बिशप विं...