कोडरमा, अप्रैल 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जिले में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेल में खलाड़ी ज्यादा रूची रखते हैं। लेकिन संसाधन के अभाव में कहीं न कहीं प्रतिभा निखर नहीं पाती है। विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन खेल संघ अपने दम पर ही करा रही है। झुमरी तिलैया शहर में करीब एक लाख की आबादी में खेल मैदान का काफी अभाव है। सीएच हाइ स्कूल एक मात्र मैदान में ज्यादा खेलों का आयोजन हो पाता है। हालांकि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वीर शहीद पोटोहो खेल विकास योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडो में 320 खेल मैदान की योजना ली गई थी। इसमें 226 खेल मैदान को पूरा किया गया है,जिसमें चंदवारा में 35, डोमचांच प्रखंड में 40, जयनगर प्रखंड में 46, कोडर...