हाजीपुर, नवम्बर 20 -- लालगंज । संवाद सूत्र विकास के मुद्दे पर हम सरकार के साथ हैं। वहीं विकास के समानांतर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं। इसके साथ ही जहां कहीं भी अफसर शाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, वहां हम सरकार के विरोध में हैं। किसी भी सरकार की कार्यशैली का पता उसके अधीन कार्य कर रहे अधिकारी और कर्मियों के व्यवहार से पता चलता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व मे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ और पर उसी के समानांतर भ्रष्टाचार का विकास भी हुआ है। ये बातें विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी ने लालगंज नगर परिषद के सभागार मे वार्ड पार्षदों, शिक्षकों, कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका है। उन्होंने लालगंज नगर परिषद के सभापति कंचन कुमार साह एवं अन्य पार्षदों से कहा कि नगर परिषद का सदस्य होने के नाते हर सम...