गोपालगंज, सितम्बर 28 -- गोपालगंज। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने जिले को 1560 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि गोपालगंज के सर्वांगीण विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।श्री तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विकास का झांसा देने वाले और अपने ही परिवार के सदस्यों को धोखा देने वाले आजकल कांग्रेस के युवराज के साथ घूम-घूमकर बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का पैतृक घर गोपालगंज जिले में है। उनके माता-पिता 15 वर्ष और स्वयं तेजस्वी यादव 3 वर्ष तक बिहार सरकार में मंत्री रहे, लेकिन गोपालगंज के विकास के ना...