छपरा, अगस्त 7 -- मढ़ौरा में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का हुआ उद्घाटन विकसित मढ़ौरा के लिए सभी वर्गों को मिलकर करना मढ़ौरा, एक संवाददाता। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने मढ़ौरा में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास में बाधा बनने वाले दल व नेता को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। मंत्री गुरुवार को मढ़ौरा प्रखंड परिसर में नवनिर्मित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब सड़क, बिजली व अन्य बुनियादी सुविधाओं में हो रहे व्यापक बदलाव को देख और समझ रही है। ऐसे में जो भी राजनीतिक दल या नेता इस विकास यात्रा को रोकने की कोशिश करेगा, उसे जनता करारा जवाब देगी। मंत्री मंटू ने कहा कि विकसित बिहार और वि...