सहरसा, अगस्त 15 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय विकास भवन में आज जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना विकास से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के समेकित विकास, जल जमाव, अतिक्रमण निवारण, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और यातायात सुगमीकरण जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, बुडको, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, सिविल सर्जन सहित संबंधित पदाधिकारियों को परिलक्षित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यातायात जाम और अव्यवस्थित प्रबंधन को लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक को दो सप्ताह में प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। जल जमाव पर समीक्षा के दौरान नगर निगम ने भरोसा दिलाया कि बारिश न होने की स्थिति में दस दिनों में जल निकासी कार्...