भदोही, दिसम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम शैलेश कुमार व सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने ग्रामीण विकास, आजीविका संवर्धन एवं व्यवहारिक शोध के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों संग बैठक लिए। इसमें जिले की विकास में तकनीकी संस्थाओं व सरकारी विभाग के बीच बेहतर समन्वय होना जरूरी बताया गया। टीसीएस रिसर्च इनोवेशन की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जय श्री, डॉ. आनंद पांडेय, फार्म निदेशक ऋषि राज मिश्र एवं जेवियर विश्वविद्यालय उड़ीसा से आए शोधार्थी ने विकास को लेकर अपना विचार व्यक्त किए। इस दौरान डीएम ने कहा कि विकास के लिए तकनीकी संस्थानों, शोध संस्थाओं एवं सरकारी विभागों के बीच समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले में 15 चयनित पिछड़े गांवों में ग्रामीण सेवाओं के विस्तार, आजीविका समूहों के प्रशिक्षण, आर्थिक एवं व्यवहारिक सर्वेक्षण, बच्चों ...