जौनपुर, सितम्बर 10 -- मछली शहर। जन सहभागिता से विकास, समर्थ उत्तर-प्रदेश, विकसित उत्तर-प्रदेश विषयक संगोष्ठी बुधवार को दाउदपुर स्थित कृषि विभाग के सभागार में आयोजित हुई। हुए खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने कहा कि जहां जनता जागरुक होकर अपने गांव-शहर और प्रदेश के उत्थान में अपनी रचनात्मक जन सहभागिता सुनिश्चित करती है वहां विकास की गंगा बहती है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि गांव, शहर और अपने प्रदेश का विकास केवल सरकार या प्रशासन के प्रयासों से संभव नहीं है जब तक जनता स्वयं आगे बढ़कर भागीदारी नहीं करती है। प्रमुख वक्ताओं में एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, एडीओ पंचायत सुशील कुमार उपाध्याय, राकेश मणि त्रिपाठी, अवर अभियंता राहुल सिंह रहे। संचालन अवर अभियंता सुधीर कुमार ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवनाथ मौर्य, छोटेलाल चौहान, राजीव सिंह...