मधुबनी, मई 4 -- जयनगर। प्रखंड के टीपीसी भवन में बीडीओ डॉक्टर राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को अनुसूचित जाति जनजाति विशेष विकास शिविर आयोजन के तहत समीक्षा बैठक की गयी। बीडीओ ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति विशेष विकास शिविर में सभी विकास मत्रि, टोला सेवक एवं वीएलई सभी 22 योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भूमिका सुनश्चिति करें। साथ ये भी शिविर में अधिक से अधिक लाभुक को प्रमाण पत्र वितरण किया जाए। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, श्रम संसाधन विभाग को कहा गया कि आवेदनों का जल्द से जल्द नष्पिादन करें। ताकि शिविर में उपस्थित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों को अधिक से अधिक प्रमाण पत्र वितरण किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...