बेगुसराय, जून 24 -- बलिया, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। बीडीओ सन्नी कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के विकास मित्र दिनेश राम का निधन इलाज के दौरान हो गया। विकास मित्र के असामायिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। जिसको लेकर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विकास मित्र अभिषेक कुमार, विजय कुमार दास, संजय कुमार, रेणु कुमारी, शीला कुमारी, डेजी कुमारी, मंजू कुमारी, अंजली कुमारी, कर्मी राजेश कुमार, तनवीर राजा, नकुल कुमार, नीतीश कुमार, अफजल आलम सहित कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...