सीवान, सितम्बर 29 -- दरौली, एक संवाददाता। सूबे के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने दरौली विधानसभा के दरौली, गुठनी व आंदर में विकास मित्रों के साथ रविवार को बैठक की। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। प्रखंड के धुसी टोला में सूबे के अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने विकास मित्रों के साथ रविवार को संवाद किया। इस दौरान मंत्री ने योजनाओं की जानकारी दी और विकास मित्रों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत जीविका से जुड़ी महिलाओं को दस-दस हजार रुपये दिए जाने की बात बताई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के खिलाफ यदि किसी प्रकार का मामला दर्ज होता है तो ऐसे मामलों में सरका...