पटना, सितम्बर 15 -- बिहार में महादलित विकास मिशन के तहत संविदा पर तैनात विकास मित्रों को कॉरपोरेट पैकेज के तहत बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिसमें बीमा, स्वास्थ्य, सामूहिक जीवन बीमा, दुर्घटना, मृत्यु उपरांत बच्चों की शिक्षा तथा बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं। इनमें बीमा के तहत 10 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक मिलेगा। इसके लिए सोमवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत संचालित महादलित विकास मिशन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सभागार में कार्यक्रम में मौजूद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने इसे विकास मित्रों के लिए सुनहरा अवसर बताया। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति ...