गया, मार्च 18 -- फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ शशिभूषण साहू ने विकास मित्रों के साथ बैठक की। इसमें महादलित टोलों में कल्याणकारी योजनाओं से वंचित परिवारों का सर्वे व पीएम आवास योजना को लेकर विकास मित्रों को विशेष टास्क दिया गया। साथ ही इसमें खासकर जरूरतमंद एससी व एसटी परिवारों का पहले सूची में नाम जोड़ने पर विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया गया है। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि विकास मित्रों को खासकर जरूरतमंद एससी व एसटी परिवारों को प्राथमिकता देते हुए पहले सूची में उनका नाम जुड़े इसपर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...